लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद पुलिस का एक्शन, क्लब के मैनेजर समेत 6 बाउंसर गिरफ्तार.मारपीट करते हुए वीडियो।

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) के उद्योग विहार फेज -2 में एक क्लब में एक व्यक्ति और उसके दोस्तों की बाउंसरों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है. शख्स के साथ गई एक महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ को लेकर बहस के बाद पिटाई की गई. मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद केस दर्ज कर 6 आरोपी बाउंसरों को गिरफ्तार किया गया है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला गुरुग्राम के कासा डांजा क्लब का है. यहां क्लब के बाउंसरों पर महिला के साथ छेड़छाड़ और एक युवक की मारपीट का आरोप लगा है. घटना 7-8 अगस्त यानि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है. मामले में युवक ने केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी महिला मित्र के साथ छेड़छाड़ की गई, इसे लेकर उसकी और उसके कुछ दोस्तों की बाउंसरों ने बहस हो गई. इसके बाद मैनेजर के कहने पर उसके साथ मारपीट की गई. उस पर लाठियों से हमला किया गया और बेरहमी से पीटा गया.

एंट्री के दौरान बाउंसर ने गलत तरीके से छुआ”

पीड़ित द्वारा बताया गया कि क्लब में एंट्री के दौरान वहां मौजूद बाउंसरों में से एक ने मेरी महिला मित्र को गलत तरीके से छुआ और जब उसने विरोध किया, तो कुछ अन्य बाउंसर मौके पर आए और अपने मैनेजर लोकेश और संतोष को बुलाया. इस पर मेरे दोस्त ने भी इसका विरोध किया. दोनों मैनेजर को छेड़छाड़ के बारे में बताया. लेकिन इसके बाद बावजूद प्रबंधकों ने बाउंसरों को हमें पीटने और हम सभी को क्लब से बाहर निकालने का आदेश दिया.

मामले 6 आरोपी बाउंसर गिरफ्तार

मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उद्योग विहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 323, 354A (I) (i), 379A और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. गुरुग्राम के सीपी कला रामचंद्रन ने बताया कि अंगरक्षक आरोपी बाउंसर सोनू, मंदीप, सुमित, नितिन, राम सिंह और राकेश को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply