Chhattisgarh में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़: राजधानी रायपुर MMI हॉस्पिटल में हंगामा, गब्बर फ़िल्मी स्टाइल में रेफर और फिर एडमिट के दौरान महिला मरीज की मौत, सामने आया दिल दहला देने वाला..video

Sheikh Irfan reporter

युवक किस तरह तिलक तिलक कर रो रहा है? अस्पताल की लापरवाही और खराब एंबुलेंस की वजह से युवक का नाम है ओम खवानी मामला है रायपुर एम एमआई नारायणा हॉस्पिटल जहां 2 सितंबर को जो भारती देवी खवानी तबीयत खराब होने पर एम एमआई नारायणा हॉस्पिटल में लाया जिसके 10 दिन बाद 12 सितंबर को नारायण हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कहां मरीज की हालत सुधार नहीं है इलाज के लिए हैदराबाद ले जाओ 10 दिन का खर्च ओम खवानी से ले लिए रायपुर से हैदराबाद ले जाने का ₹6 लाख 10000 हजार ले लिए लेकिन जब मरीज को एयर एंबुलेंस में ले जाया गया तब मरीज के साथ डॉक्टर या नर्स कोई नहीं था जब एयर एंबुलेंस को पता चला कि एयर एंबुलेंस का मशीन ही खराब है मरीज की तबीयत और बिगड़ गई एंबुलेंस में 15 मिनट के बाद ही देर एयर एंबुलेंस को फिर रायपुर लाया गया जबकि वह एंबुलेंस को हैदराबाद पहुंचना था रायपुर एयरपोर्ट से मरीज को फिर से एम एमआई नारायण अस्पताल लाया गया इसके बाद डॉक्टरों ने भारती देवी खवानी को अब सवाल यह उठता है जब ऑक्सीजन मशीन खराब थी तो बिना पूछे मरीज को क्यों एंबुलेंस में ले जाया गया नारायण एम एम हॉस्पिटल पर पहले भी ऐसा हादसा हो चुका है

Leave a Reply