Sonu Thakur reporter..,29.6.2023/✍️
मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. एक तरफ भाजपा (BJP) है जो राज्य की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सरकार के कामों की जमकर तारीफ कर रही है और जनता को उनके कार्यों के आधार पर अपनी तरफ लुभाने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस है जो शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ पोस्टर वार शुरू किया, लेकिन यह पोस्टर वार स्वयं कांग्रेस को ही उल्टा पड़ता दिख रहा है.
दरअसल कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को निशाना बनाते हुए राज्य में जगह-जगह पोस्टर लगाए. कांग्रेस ने एक पोस्टर बनाया है, जिसमें क्यूआर कोड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की फोटो लगी है. पोस्टर के ऊपरी हिस्से में लिखा है – 50% लाओ PhonePe काम कराओ. क्यूआर कोड में लगी शिवराज सिंह की फोटो के नीचे ACCEPTED MAMA भी लिखा है. इसके बाद पोस्टर के बिल्कुल निचले हिस्से में एक बार फिर फोनपे का लोगो और PhonePe लिखा हुआ है.
डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe ने कांग्रेस के इस पोस्टर पर बड़ा ऐतराज जताया है. PhonePe ने बकायदा ट्वीट करके इस पोस्टर पर आपत्ति दर्ज कराई है. PhonePe की तरफ से एक के बाद एक दो ट्वीट किए गए हैं. जिनमें कंपनी की तरफ से स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि कंपनी उकने ब्रांड लोगो का किसी थर्ड पार्टी के द्वारा गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किए जाने का विरोध करती है, फिर भले ही वह कोई राजनीतिक दल हो या गैर-राजनीतिक. हम किसी भी राजनीतिक कैंपेन या पार्टी के साथ नहीं जुड़े हैं.