
Crime News: बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराध का ग्रॉफ बड़ी तेजी से बढ़ा है. अपरहण, लूट और हत्या सहित तमाम संगीन अपराध मीडिया की हेडलाइन बनते हैं. राजधानी पटना में भी बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. इस बार अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक अस्पताल में घुसकर महिला डॉक्टर को गोलियों से छलनी कर दिया. बेखौफ बदमाशों ने महिला डॉक्टर के चेंबर में घुसकर उसे 6 गोलियां मारीं. जिससे मौके पर ही महिला डॉक्टर की मौत हो गई. यह घटना अगमकुआं थाना अंतर्गत धन की मोड़ स्थित एशिया अस्पताल की है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है
बताया जा रहा है कि शनिवार (22 मार्च) की दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतका की शिनाख्त 33 वर्षीय डॉ. सुरभि राज के रूप में हुई है. घटना के वक्त वे अपने ही अस्पताल में अपने चैंबर में बैठी थीं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं इस घटना को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि घटना के बाद साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट में तो यहां तक कहा जा रहा है कि गोलियों से भून कर डॉक्टर सुरभि की हत्या के बाद मौका-ए-वारदात से खून के धब्बे भी साफ किए गए थे.
बताया जाता है कि अपराधियों ने सुरभि राज को अस्पताल में घुसकर 6 गोलियां मारीं और बड़े ही आराम से फरार भी हो गए. अस्पताल में इतना बड़ा कांड हो गया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. अस्पताल का स्टाफ जब सुरभि के कक्ष में पहुंचा, तो वह खून से लथपथ बेहोश पड़ी हुई थी. आनन-फानन में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. घटनास्थल से पुलिस ने 6 खोखा बरामद किए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. हर एंगल से मामले की तफ्तीश की जा रही है.