Neha Kakkar Birthday Special: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) वर्तमान में फिल्म इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में शामिल हैं. उनकी आवाज के दीवाने दुनियाभर में हैं. कड़ी मेहनत और लगन से नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Birthday) ने आज वो मुकाम हासिल किया है, जहां पहुंचने का सपना हर स्ट्रगलिंग सिंगर देखता है. नेहा के पास वर्तमान में घर, गाड़ी, पैसा, सबकुछ है लेकिन एक ऐसा समय भी था जब वो अपने घर खर्च के लिए जगरातों में गाया करती थीं. आज नेहा कक्कड़ अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था. नेहा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है.
समोसा बेचा करते थे नेहा के पिता
सिंगर नेहा कक्कड़ ने कई हिट सिंगल्स और डबल्स गाने दिए हैं, बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में अब उनके गानों का इस्तेमाल किया जाता है. नेह कक्कड़ को भी अपने करियर की शुरुआत में काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने चुनौतियों को स्वीकार कर कड़ी मेहनत की. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त ऐसा भी था जब नेहा कक्कड़ के पिता को अपने परिवार का पेट पालने के लिए समोसा बेचना पड़ता था. वहीं खुद नेहा और उनके भाई-बहन पिता की मदद के लिए जगरातों में गाया करते थे.
इंडियन आइडल’ में थीं कंटेस्टेंट
अगर आप भी सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को फॉलो करते हैं तो आपको पता ही होगा कि नेहा कक्कड़ भी इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर भाग ले चुकी हैं. आज ‘इंडियन आइडल’ को जज कर रहीं नेहा, किसी समय में इस शो की कंटेस्टेंट हुआ करती थीं. नेहा ने ‘इंडियन आइडल’ के दूसरे सीजन में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन वो शो की विनर नहीं बन सकी थीं. इसका बाद साल 2008 में उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एल्बम निकाला. नेहा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो छोटी थीं तो परिवार की हालत बहुत खराब थी
4 साल की उम्र से शुरू किया गाना
नेहा ने कहा था, ‘जिस स्कूल में दीदी सोनू पढ़ती थीं, पापा वहीं समोसा बेचा करते थे. कई बार स्कूल में साथ पढ़ने वाले बच्चे हमें चिढ़ाते और परेशान करते थे. पापा को मेहनत करता देख दोनों भाई-बहन ने जगराते में गाना शुरू किया. बाद में मैं भी इसका हिस्सा बन गई. हम शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक गाते थे. मैंने 4 साल की उम्र से जगराते में गाना शुरू कर दिया था.’ वहीं नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने एक बार बताया था कि उनके माता-पिता नेहा को पैदा नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.
पैदा नहीं करना चाहते थे मां-बाप
हालांकि बाद में स्थिति ऐसी बनी कि नेहा कक्कड़ का जन्म हुआ. नेहा का सबसा पहला म्यूजिक एल्बम ‘द रॉक स्टार’ था, जिसे साल 2008 में रिलीज किया गया था. इसके बाद नेहा धीरे-धीरे पॉपुलर होती गई और उनका पहला हिट गाना ‘सेकंड हैंड जवानी’ था. इसके बाद ‘ब्लू है पानी-पानी’ जैसे कई हिट गानों से नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में आज अपनी अगल पहचान बना ली है. नेहा अब अपनी पर्सनल लाइफ में भी आगे बढ़ चुकी हैं, उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी की है. रोहनप्रीत सिंह भी सिंगर हैं.