Toran Kumar reporter

Pakistani Citizens in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी आज सुबह से पाकिस्तानी नागरिकों की खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि दुर्ग पुलिस की टीम शहर के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर संदिग्धों की पहचान कर रही है। सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीम ने भिलाई के बॉम्बे आवास से 10, हथखोज से 8 और सुपेला कर्बला मैदान से 6 संदिग्धों की पहचान की है। फिलहाल पुलिस सभी के दस्तावेजों की जांच कर रही है।
भिलाई: Pakistani Citizens in Chhattisgarh पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड पर है। इस घटना के बाद मोदी सरकार ने जहां एक ओर तत्काल प्रभाव से सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है तो दूसरी ओर अल्पकालिक वैध वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। यानि अब भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों के पास 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में अब देशभर में पाकिस्तानी नागरिकों की ताबड़तोड़ तलाश की जा रही है।
केंद्र के फैसले के मुताबिक भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा अल्पकालिक वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द माने जाएंगे। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी चिकित्सा वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध होंगे।
बता करें छत्तीसगढ़ में आकर रह रहे पाकिस्तानियों की तो यहां करीब 2000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक रहे हैं। आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि अकेले रायपुर में 1876 पाकिस्तानी रह रहे हैं और कारोबार कर रहे हैं। हालांकि ये भी सिंध प्रांत इलाके से आए हुए हैं। अब इन पाकिस्तानियों को गृह मंत्रालय के फैसले का इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि क्या इन पाकिस्तानियों को वापस भेजा जाएगा?