बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाने का अभियान 10 घंटे से जारी, मौके पर पुलिस और NDRF टीम

Toran Kumar reporter..7.6.2023/✍️

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में मंगलवार दोपहर खेत में खेलते समय बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है. बच्ची की पहचान सृष्टि कुशवाहा के रूप में हुई है.

सीहोर के कलेक्टर आशीष तिवारी ने रिपोर्टर को बताया कि, उनकी टीम लगातार जमीन खोद रही हैं, उन्हें 30 फीट की गहराई तक पहुंचना है. वह कुछ ही घंटों में बच्चे के स्तर तक पहुंच जाएंगे, उसके बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग की जाएगी और बच्ची को रेस्क्यू किया जाएगा. कलेक्टर ने आगे बताया कि लड़की को ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है.

कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया, “हमने रातभर खुदाई की है लेकिन ज़मीन सख्त है, हम अभी 26-27 फुट नीचे तक पहुंच पाए हैं। मशीनें लगातार काम कर रही हैं। समय ज्यादा हो गया है जिसके कारण

मामले में मिली जानकारी के अनुसार बच्ची खेलते-खेलते खेत में बने बोर के पास पहुंच गई और उसमें गिर गई. वह उसमें करीब 25 से 30 फीट तक फंसी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमन मिश्रा ने कहा, “ढाई साल की बच्ची श्रृष्टि कुशवाहा बोरवेल में गिर गई है. जैसे ही हमें मामले की जानकारी मिली, हम पर्याप्त सामान लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस बल, SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम, NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम और बचाव अभियान शुरू किया.

वहीं घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, सीहोर के ग्राम मुंगावली में मासूम बेटी के बोरवेल में गिरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई, एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गई और बेटी को बोरवेल से निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है. मैंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं. मैं भी सतत प्रशासन के संपर्क में हूँ. रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए प्रयासरत है. बिटिया की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.

Leave a Reply