Toran Kumar reporter..6..5..2023/✍️
नई दिल्ली : भारत ने संघर्षरत सूडान में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किया ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुक्रवार को समाप्त कर दिया है. भारतीय वायु सेना का आखिरी विमान 47 यात्रियों को लेकर स्वदेश लौटा. भारत ने सूडान में सेना और एक अर्द्धसैनिक बल के बीच हिंसक झड़पों के बाद वहां से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 24 अप्रैल को ऑपरेशन कावेरी शुरू किया था.
The Embassy would like to extend thanks to the management and staff of @IndianPage and numerous community volunteers, doctors etc. who tirelessly worked to serve our fellow citizens at this facility.#OperationKaveri @MOS_MEA @MEAIndia @IndianDiplomacy pic.twitter.com/URGcp6XPeZ
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) May 5, 2023
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारतीय वायु सेना के सी130 विमान के शुक्रवार को आने के साथ ही ‘ऑपरेशन कावेरी’ के जरिए सूडान से 3,862 लोगों को निकाला गया. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने 17 उड़ानों का संचालन किया तथा भारतीय नौसेना ने पोर्ट सूडान से भारतीयों को सऊदी अरब में जेद्दाह ले जाने के लिए पांच फेरे लगाए.
An Indian Air Force C130 J flight carrying 47 passengers has landed in India.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 5, 2023
With this arrival, 3862 persons have been moved out of Sudan through #OperationKaveri.
Prime Minister @narendramodi ’s commitment to ensuring the safety and security of all Indians abroad was our… pic.twitter.com/Ham0Ci3zdh
जयशंकर ने बताया कि सूडान की सीमा से लगते देशों के जरिए 86 भारतीयों को लाया गया. उन्होंने सूडान से लाए गए भारतीयों की मेजबानी तथा निकासी प्रक्रिया में मदद के लिए सऊदी अरब का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने चाड, मिस्र, फ्रांस, दक्षिण सूडान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ब्रिटेन, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र का भी आभार व्यक्त किया.
विदेश मंत्री ने कहा, ‘विदेश में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता हमारी प्रेरणा है.’