Toran Kumar reporter..20.6.2023/✍️
उत्तर प्रदेश के हरिद्वार में एक युवक द्वारा कथित तौर पर दूसरे समुदाय के युवक-युवतियों को गैर हिंदू होने के कारण गंगा घाट से भगाने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार को मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि वीडियो को हरिद्वार के प्रसिद्ध महाराजा अग्रसेन घाट पर बनाया गया. इस वीडियो में युवक दूसरे समुदाय के युवक-युवतियों को बाहर निकलने के लिए धमकाता नजर आ रहा है तथा यह कहते सुनाई दे रहा है कि गंगा घाटों पर सिर्फ हिंदुओं को आने की अनुमति है.
हरकत में आई पुलिस
वीडियो में हालांकि युवक-युवतियां उस युवक से बहस करते दिख रहे हैं और एक युवक तो कह रहा है वह हर की पौड़ी पर गाड़ी चलाता है. मगर उन्हें बाहर भगाने वाला युवक कुछ भी सुनने से इनकार करते हुए उनसे घाट परिसर से बाहर जाने को कहता रहता है. वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने घटना को संवेदनशील मानते हुए शहर क्षेत्राधिकारी जूही मनराल को मामले की जांच सौंप दी है.
हरिद्वार: मुस्लिम परिवार को गंगा घाट से भगाते हुए युवक का वीडियो वाइरल, कहा ‘यहाँ पर केवल हिंदू आ सकते… pic.twitter.com/8zCnZ8UPDx
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) June 19, 2023
नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने कहा कि वीडियो और घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है तथा युवक-युवतियों को गंगा घाट से बाहर भागने वाले युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मनराल को मामले की जांच सौंपी गई है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया
इधर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष और तत्कालीन हरिद्वार नगर पालिका (अब नगर निगम) के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं धर्मनगरी के लिए काफी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि नियमानुसार हरिद्वार और कनखल थाना क्षेत्र में गैर हिंदू स्थाई रूप से निवास नहीं कर सकता और हर की पौड़ी क्षेत्र में गैर हिंदू का प्रवेश भी वर्जित है, लेकिन ज्वालापुर कोतवाली के तहत आने वाले महाराजा अग्रसेन घाट पर किसी भी संप्रदाय के व्यक्ति के आने-जाने और गंगा स्नान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.