नव वर्ष की पावन प्रातः काल वेला में बाबा विश्वनाथ के मंगला आरती दर्शन की विशेष शोभा देखने को मिली। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने बाबा के दर्शन के लिए अपनी श्रद्धा अर्पित की। नव वर्ष के इस पहले दिन, काशी में बाबा विश्वनाथ की महिमा का गान किया गया और आस्था से भरपूर दर्शन संपन्न हुए।
IIश्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम II