Toran Kumar reporter

नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी,
तस्कर अपनी मारुति अल्टो 800 कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा को बोरी में रखकर बेचने हेतु कर रहा था, ग्राहक की तलाश,
तस्करी में शामिल एक और आरोपी फरार, पुलिस ने कर लिया है चिन्हित, शीघ्र की जावेगी गिरफ्तारी,
तस्करी हेतु प्रयुक्त मारुति अल्टो 800 वाहन क्रमांक CG-13UE-0491 को भी पुलिस ने किया जप्त,
मामला थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत,
आरोपियों के विरुद्ध थाना बागबहार में 8,20(बी) (2)c एन डी पी एस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
नाम आरोपी:-1. कृष्णा चौहान, उम्र 32 वर्ष, निवासी पीठाआमा, थाना बागबहार जिला जशपुर (छ.ग.)
2 हेमंत यादव उम्र 32 वर्ष, निवासी पीठाआमा, थाना बागबहार जिला जशपुर (छ.ग.)