CG:रसूखदारों पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर बिलासपुर पुलिस को आदेशित किया कि मामले में FIR किया जाए,जिसके बाद पुलिस ने सभी कार को जब्त कर केस दर्ज किया और रईसजादों पर FIR किया है.

Bilaspur High court:कुछ दिनों पहले रईसजादों की कार से स्टंट और हाईवे रोड को जाम कर रिल्स बनाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने महज कुछ राशि का चालान काटकर खाना पूर्ति कर ली। इससे लोगों में काफी नाराजगी दिखी। मामला मीडिया की सुर्खियों पर आने के बाद हाईकोर्ट ने इसे स्वत संज्ञान लिया और पुलिस के कार्यप्रणाली पर सख्त टिप्पणी की। जिसके बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है। वहीं मामले में सिविल लाइन सीसी लिमिटेड से परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि वेदांश शर्मा एवं उसके साथियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने वाहनों को बीच रास्ते में खड़ा कर जानबूझकर मार्ग को अवरुद्ध करते हुए वीडियो बनाया जा रहा था, जिससे आम जनता को आवागमन में कठिनाई हुई। यातायात बाधित हुआ। इस संबंध में थाना सकरी में अपराध क्रमांक 495/25 के तहत धारा 126(2), 285, 3(5) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में संलिप्त वाहनों की विधिवत जप्ती कर वेदांश शर्मा एवं उसके साथियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।