रायपुर। एन.एस.यू.आई रायपुर के जिला महासचिव संस्कार पांडेय ने आज आबकारी विभाग, रायपुर को एक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित हाइपर क्लब को बार-बार वन डे लाइसेंस दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे आबकारी नियमों का घोर उल्लंघन और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बताया।
संस्कार पांडेय ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वन डे लाइसेंस का प्रावधान केवल विशेष और सीमित आयोजनों के लिए है, जबकि हाइपर क्लब इसका व्यावसायिक दुरुपयोग कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त क्लब परिसर में पूर्व में गंभीर अपराध जैसे गोलीकांड हो चुके हैं, जो स्पष्ट करता है कि वहां की स्थिति सामान्य नहीं है। इसके बावजूद बार-बार वन डे लाइसेंस जारी किया जाना आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।
एन.एस.यू.आई की प्रमुख मांगें:
1. हाइपर क्लब को वन डे लाइसेंस जारी करने पर तत्काल रोक लगाई जाए।
2. पूर्व में जारी सभी वन डे लाइसेंस की निष्पक्ष समीक्षा कर जांच की जाए।
3. आबकारी नियमों के उल्लंघन पर क्लब प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
एन.एस.यू.आई ने यह स्पष्ट किया है कि यदि विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संगठन जनहित में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अतीक मेमन उत्तर विधानसभा महासचिव तनिष्क मिश्रा,कपिल डांडे,दुर्गेश मराठा,प्रतीक साहू,पृषिक मानिकपुरी उपस्थित थे