राजधानी रायपुर में :मोबाइल सुधरवाने पहुंचा नाइजीरियन युवक मोबाइल लूटकर फरार दुकान संचालक और उसके बेटे से मारपीट भी की भागते हुए कार से कई लोगों को मारी टक्करमुख्य नाइजीरियन आरोपी फरार.viral video

रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाइजीरियन युवक ने मोबाइल दुकान से लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, युवक दुकान में मोबाइल सुधारवाने के बहाने पहुंचा था, लेकिन मौका पाकर उसने मोबाइल लूट लिया। घटना के दौरान दुकानदार और उसके बेटे ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और मोबाइल लेकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि फरार आरोपी नाइजीरियन मूल का है। घटना के बाद वह कार से भागने लगा और इस दौरान उसने कई राहगीरों को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कार में उसके साथ एक और नाइजीरियन युवक मौजूद था जिसे स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और

पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम अली बताया जा रहा है, जो नाइजीरिया का निवासी है और लंबे समय से विदेश में रहने के बाद रायपुर में ठहरा हुआ था। वहीं, घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीमों को लगाया गया है। दुकानदार और उसके बेटे सहित कई घायल पीड़ित थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इस वारदात से स्थानीय लोगों में गुस्सा साफ देखने को मिला। लोगों ने कहा कि विदेशी युवकों द्वारा इस तरह की घटनाएं शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। दुकान संचालक का कहना है कि वह अपने बेटे के साथ दुकान में काम कर रहा था, तभी आरोपी मोबाइल ठीक कराने के बहाने आया और अचानक मारपीट कर मोबाइल लेकर भाग गया। घटना के बाद मौदहापारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। गिरफ्तार आरोपी अली से पूछताछ की जा रही है ताकि फरार साथी के बारे में जानकारी मिल सके।