Toran Kumar reporter

Ratlam Terrorist Arrested-जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल फरार आतंकी फिरोज खान को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फरार आतंकी फिरोज पर NIA ने 5 लाख का इनाम रखा था. इसकी तलाश में रतलाम में पोस्टर भी लगाए गए थे. आतंकी फिरोज खान रतलाम का ही रहने वाला है. वह ईद मनाने के लिए अपने घर आया हुआ था.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
क्या है कहानी
दरअसल, 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ फकीर मोहम्मद, अल्तमस और सरफुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यह सभी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट के लिए कार से आरडीएक्स लेकर जा रहे थे. गिरफ्तार हुए सभी आंतकियों ने साजिश में शामिल 11 आतंकियों के नाम बताए थे.
सूफा से जुड़े थे आतंकी
इस मामले में NIA ने 19 जुलाई 2023 को पुणे से आतंकी इमराम खान और महम्मद युनूस साकी को गिरफ्तार किया था. ये सभी आतंकी संगठन की स्लीपर सेल सूफा से जुड़े हुए हैं. लेकिन आतंकी फिरजो पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. NIA ने शहर में उस पर 5 लाख रुपए के इनाम वाले पोस्टर लगवाए थे.
मास्टरमाइंड सहित अन्य गिरफ्तार
इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड मोहननगर का इमरान खान था. इमरान के साथ ही साजिश में शामिल अमीन खान उर्फ अमनी फावड़ा, मोहम्मद आमीन पटेल, मजहर खान को एटीएस और पुलिस की मदद से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
ईद मनाने आया था घर
आतंकी फिरोज की तलाश के लिए कई बार एनआईए की टीम रतलाम में दबिश दे चुकी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया. मंगलवार 1 अप्रैल को एसपी अमित कुमार को इनपुट मिला की आतंकी फिरोज रतलाम के आनंद कॉलोनी स्थित उसके घर आया है. इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए एसपी ने एएसपी राकेश खाका के नेतृत्व में टीम बनाकर आनंद कॉलोनी में दबिश दी. पुलिस ने आतंकी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, आंतकी फिरोज अपने घर ईद मनाने के लिए आया था.