Arun Kumar Sonkar reporter
मध्यप्रदेश के राजगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपना अवैध संबंध छिपाने के लिए नवजात को मारने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने नवजात को जन्म देने के बाद उसका गला रेतकर कचरे के ढेर में फेंक किया था.
इस काम में उसकी मां ने भी साथ दिया.
युवक से अवैध संबंध
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला तीन साल से अपने पति को छोड़कर पचोर में अपनी मां के साथ रह रही है. इस दौरान उसके एक युवक से संबंध बन गए. पचोर के मेला ग्राउंड पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे कड़कड़ाती ठंड में कचरे के ढेर में नवजात बच्ची मिली थी. उसके गले पर 4 इंच चौड़ा और एक इंच गहरा घाव था. मेला ग्राउंड के पास रहने वाली महिला आरक्षक ने उसे देखा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को पचोर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर राजगढ़ और बाद में भोपाल रैफर किया गया.
जन्म के अगले दिन फेंका
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, प्रेग्रेंसी रिपोर्ट और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी. शंका के आधार पर शनिवार को ही मेला ग्राउंड वार्ड 11 में रहने वाली आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है.
पति से दूर रह रही थी महिला
महिला ने बताया कि वह तीन साल से अपने पति से दूर रह रही है. इसी बीच एक युवक से उसके संबंध बन गए. इसी अवैध संबंध को छिपाने के लिए उसने बेटी के जन्म के अगले ही दिन उसे मारने को कोशिश की. आरोपी की मां ने नवजात बच्ची का चाकू से गला रेता. इसके बाद उसे शनिवार सुबह करीब 5 बजे कचरे के ढेर में फेंक आए.
हत्या की कोशिश का मामला दर्ज
पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि हत्या की प्रयास की धारा और नवजात व 12 साल से कम उम्र के बच्चे को पूरी तरह से त्यागने की मंशा से लावारिस छोड़कर चले जाने की धारा के तहत दोनों महिलाओं पर केस दर्ज किया गया. वहीं आरोपी महिला के बयान के आधार पर आरोपी पप्पू के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.