Toran Kumar reporter
नई दिल्ली. पड़ोसी के पालतू कुत्ते को अपने दरवाजे के सामने सौच कराने से रोकने का अनुरोध एक महिला को भारी पड़ गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इससे भड़के उस शख्स ने अपना पालतू पिटबुल उस महिला पर छोड़ दिया, जिसने उसे 5 बार काट लिया. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के अनुसार, उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में रहने वाली महिला रिया देवी पिछले कुछ दिनों से देख रही थी कि एक आदमी अपने पिटबुल को उसके घर के सामने शौच करा रहा है. शुक्रवार की सुबह उसने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फीड पर देखा कि वही बात फिर से हो रही है.
इस पर वह घर से निकली और उस आदमी से ऐसा करने से रोका, जिस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. पुलिस में दर्ज शिकायत में रिया देवी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उसे डराने के लिए उस पर कुत्ता छोड़ दिया, जिसने उसके हाथ और पैर सहित शरीर में पांच बार काट लिया. इसके बाद पड़ोसियों ने किसी तरह उस महिला को पिटबुल से बचाया. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दिल्ली से एक और पालतू कुत्ते की तस्वीरें आज वायरल हो रही हैं!! ये पालतू कम और झगड़ालू ज्यादा दिख रहा है.॥ कितने खतरनाक तरीके से ये कुत्ता एक महिला पर बार बार हमला कर रहा है… देखकर ही रुह कॉंप जाती है!!
— yadvendu (@Eyadvendu) November 4, 2023
दिल्ली के स्वरुप नगर इलाके की ये खतरनाक तस्वीरे हैं!
दो पड़ोसी कैसे एक… pic.twitter.com/gXeK4HC1xM
रिया देवी कहती हैं, ‘मैं बहुत डरी हुई हूं और घर से बाहर नहीं निकल रही हूं. कुत्ते के इस तरह खुला घूमने से घूमने से सभी पड़ोसी डरे हुए हैं.’ वहीं उनके पति ने बताया कि उस व्यक्ति और उसके परिवार के लोग अक्सर ही दूसरों से लड़ते-झगड़ते रहते हैं. नाली जाम करने सहित कई दूसरों मुद्दों पर उनके बीच पहले भी बहस हो चुकी है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वरूप नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और पिटबुल के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।