बेहूदगी बर्दाश्त नहीं! Apoorva Mukhija को मिली रेप-एसिड अटैक की धमकियों पर सख्त हुआ NCW, एक्शन की तैयारी

Toran Kumar reporter

Apoorva Mukhija News: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में हुई कंट्रोवर्सी के बाद से ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में अपूर्वा ने विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए पूरी आपबीती बताई थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें इस कंट्रोवर्सी के चलते रेप-एसिड अटैक और जान से मारने की धमकियां तक मिली। अपूर्वा को मिली इन धमकियों पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) एक्शन में आ गया है। आयोग ने धमकियां देने वालों की पहचान कर उन पर मुकदमा चलाने की बात कही है।

‘द रिबेल किड’ के नाम से फेमस अपूर्वा मखीजा इंडियाज गॉट लेटेंट में एक भद्दे कमेंट की वजह से आलोचनाओं में घिर गई थीं। शो में रणबीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स की इंटीमेटी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी खूब बवाल मचा। विवाद ने जब तूल पकड़ा तो अपूर्वा से लेकर रणवीर और समय रैना को पुलिस तक के चक्कर काटने पड़े।

अपूर्वा को मिलीं धमकियों पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान
कंट्रोवर्सी के बाद हाल ही में अपूर्वा मखीजा ने कमबैक किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में ढेर सारे स्क्रीनशॉट शेयर किए और दिखाया कि IGL विवाद के दौरान कैसे लोगों ने उन्हें रेप से लेकर एसिड अटैक और जान से मारने की धमकियां दीं। अपूर्वा ने पोस्ट करते हुए लिखा था, “और ये तो 1% भी नहीं है।”

अपूर्वा मखीजा को मिली धमकियों पर NCW ने स्वत: संज्ञान लिया और इसकी निंदा की है। आयोग ने X पर पोस्ट कर कहा, “अध्यक्ष विजया रहाटकर के निर्देश पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा को बलात्कार और जान से मारने की धमकियों के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। वह पहले भी आयोग के समक्ष पेश हुई थीं और शो में की गई अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी थी। हालांकि उचित कार्रवाई करना कानून लागू करने वालों का कर्तव्य है… लोगों का नहीं। हिंसा की धमकियां एक खतरनाक मिसाल कायम करती हैं और इनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। आयोग ने महाराष्ट्र के DGP को पत्र लिखकर 3 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है और निर्देश दिया है कि अपूर्वा मुखीजा को आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जाए।”

इंडियाज गॉट लेटेंट में अपूर्वा ने वैजाइना को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया था, जिस पर बवाल मचा था। लोगों को उनका और शो में की गई रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी जरा भी रास नहीं आई। मामले में शो में शामिल हुए सितारों से महाराष्ट्र साइबर सेल पूछताछ भी कर चुकी है।

अपूर्वा ने वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

इससे पहले अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर इस कंट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। खुद को ‘कलेशी औरत’ बुलाने वाली इन्फ्लुएंसर ने बताया कि इस विवाद के चलते उनके और उनके घरवालों को क्या कुछ सहना पड़ा। इस दौरान अपूर्वा अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगती भी नजर आईं। वो कई बार इमोशनल हुईं और रोने भी लगीं।

बोलीं- मैंने सबक सीखा, वादा करती हूं…

उन्होंने कहा कि मैं सच में लोगों काे एंटरटेन करना चाहती हूं और उन्हें हंसाने के लिए कंटेंट बनाती हूं। कभी भी किसी को हर्ट नहीं करना चाहती थीं। मुझे समझ आ गया है कि मुझे अपने शब्दों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। मैंने अपना सबक सीख लिया है। मैं वादा करती हूं कि मैं आगे और बेहतर करूंगी। मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे माफ कर देंगे। अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मुझे माफ कर दें।