Toran Kumar reporter

Bijapur: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच भारी बौखलाहट है. गुरुवार को इनका सीसी मेंबर एक करोड़ रुपये का इनामी ढेर होने के बाद बौखलाए नक्सलियों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. गुरुवार की रात को ही नेशनल हाइवे में इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया. इसके बाद दहशत का माहौल देखा गया.
नेशनल हाईवे 63 पर नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाया है. बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के धुसावड़ इलाके में नक्सलियों ने एक ट्रक में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 5-6 की संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली पहुंचे थे. गुरुवार की रात को 9 बजे कर्रेंमरका-भैरमगढ़ के बीच एक ट्रक को रोककर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए भैरमगढ़ और जांगला थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. भैरमगढ़ के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.खबर मिलते ही घटना स्थल के लिए फोर्स रवाना हुई. आगजनी के कारण यात्री बसों की कतार लग गई थी. हालांकि पुलिस ने पूरे मार्ग को बहाल कराया.
नक्सलियों की कायराना करतूत है
पुलिस अफसरों ने इसे नक्सलियों की कायराना करतूत बताया है. अफसरों का कहना है कि नक्सलियों ने बौखलाहट में निजि वाहन में की आगजनी की है. सीसी मेंबर के मारे जाने के बाद नक्सली पूरी तरह से बौखला गए हैं.सूचना पर मौके पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है.