मारा गया एक करोड़ से अधिक का इनामी naxali कमांडर गणेश उईकेOdisha के स्पेशल फोर्स SOG, CRPF, BSF की संयुक्त टीम ने किया ढेर

जगदलपुर। ओडिशा में सुरक्षाबलों को नक्सल उन्मूलन के मोर्चे पर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। माओवादियों की केंद्रीय समिति (सीसी) के सदस्य और कुख्यात नक्सली कमांडर गणेश उईके को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।

यह कार्रवाई ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ (CRPF)और बीएसएफ(BSF) की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मुठभेड़ कंधमाल जिले के गंजम से सटे राम्पा के जंगलों में हुई, जहां से सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों समेत कुल चार नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। बाद में ऑपरेशन के दौरान कुल छह माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

ओडिशा पुलिस के डीआईजी ऑपरेशन पर रख रहे नजर

इस पूरे अभियान की निगरानी ओडिशा पुलिस के डीआईजी (आपरेशंस) अखिलेश्वर सिंह स्वयं कर रहे हैं, जबकि जिला पुलिस अधीक्षक भी मौके पर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। डीआईजी (आपरेशंस) अखिलेश्वर सिंह ने बताया, “यह आपरेशन स्पेशल इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर आधारित था और हम लगातार मानिटरिंग कर रहे थे। गणेश की मौत से माओवादी आंदोलन को बड़ा झटका लगा है।

दोनों पक्षों में भारी गोलीबारी हुई

ओडिशा पुलिस के स्पेशल आपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की 20 टीमों, सीआरपीएफ की 2 टीमों और बीएसएफ की एक टीम ने मिलकर इस संयुक्त अभियान को अंजाम दिया। स्पेशल इंटेलिजेंस विंग से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बल ने माओवादियों की घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों पक्षों में भारी गोलीबारी हुई।

उस पर कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था। कुख्यात नक्सली हिड़मा के मारे जाने के बाद से ही सुरक्षाबल गणेश उईके की तलाश में जुटे हुए थे, जो अब पूरी हो गई है।