पीएम मोदी ने आज UAE में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. पीएम मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करने के लिए UAE पहुंचे हुए हैं. UAE में ये पहला हिंदू मंदिर है. पीएम मोदी मुख्य पुजारियों के साथ मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने आरती की. ये पहला मौका है जब ताकतवर मुस्लिम देश UAE यानि संयुक्त अरब अमीरात में किसी मंदिर में इस तरह से आरती की गई. पीएम मोदी के साथ पुजारी भी आरती करते दिखे रहे हैं. ठीक इसी समय भारत में भी आरती की गई. भारत के कई बड़े मंदिरों में इस मौके पर आरती की गई.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था(BAPS) मंदिर में पूजा के बाद मंदिर के दर्शन किए। pic.twitter.com/dKcCBFUV07
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
हुई ग्लोबल आरती: पीएम मोदी UAE के मंदिर में आरती कर रहे हैं. इस मौके पर न सिर्फ UAE बल्कि देश में भी ठीक इसी समय कई बड़े मंदिरों में आरती की गई. पंजाब के जालंधर, दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर, मुंबई, नागपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, गांधीनगर, राजकोट, वड़ोदरा, सूरत, चेन्नई में आरती की गई.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था(BAPS) मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/WS3ExWHj9G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद मंदिर का जायजा लिया. वह यहाँ कई प्रमुख लोगों से मिले. पूरे मंदिर परिसर में घूमे, जो बेहद भव्य दिख रहा है. पीएम मोदी ने पुजारियों से भी बात की.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था(BAPS) मंदिर में पूजा के बाद मंदिर के दर्शन किए। pic.twitter.com/Qc3LIzAHfo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बसंत पंचमी के दिन यूएई की राजधानी अबू धाबी में इस मंदिर का उद्घाटन किया है. इसमें सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं और कमाल की शिल्पकारी की गई है. अबू धाबी में बोचासनवासी श्रीअक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था हिंदू मंदिर है. हिंदू मंदिर में संगमरमर के पत्थरों का उपयोग हुआ है. इन पत्थरों को विशेष तौर पर राजस्थान के जयपुर से मंगाया गया था. मंदिर के प्रत्येक स्तंभ पर भगवाना राम, माता सीता, भगवान गणेश और हनुमान जी की प्रतिमा बनाई गई हैं. बाहरी स्तंभों पर नक्काशी के माध्यम से सीता स्वंयवर, राम वनगमन और कृष्ण लीलाएं दर्शाई गई हैं.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था(BAPS) मंदिर में पूजा की। पूजा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाकर उनका अभिवादन किया गया। pic.twitter.com/HBdnOxmK1B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
………………………
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/YYv1ccpunI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024