महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पहुंचे (CM Eknath Shinde men Salman Khan). सलमान खान और पिता सलीम खान से मुलाकात की. गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई गोलीबारी को लेकर बात की (firing at galaxy apartment). सीएम शिंदे ने सलमान और उनके परिवार की कड़ी सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया. उन्होंने मीडिया से कहा कि मैंने सलमान खान से मुलाकात की है, आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ है. साथ ही पुलिस को मामले में फौरन कार्रवाई करने के लिए भी कहा है. ये भी कहा कि ऐसे गैंग को उखाड़ फेकेंगे (Lawrence Bishnoi Gang). फिलहाल मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
"मुंबई"
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 16, 2024
"ये बिश्नोई-विश्नोई जो भी है, उसे खत्म कर देंगे"
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा !!#viralvideo #viralvideo #MumbaiPolice #Mumbai #SalmankhanHouseFiring #Salmankhanfans #salmankhanhouse @mieknathshinde pic.twitter.com/54Fhg6lf9L
सीएम शिंदे से जब घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अभी जो गैंग बाकी हैं, हम सभी को उखाड़ फेकेंगे. गैंग और गुंडों की मनमानी यहां नहीं चलने दी जाएगी. साथ ही ये भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जा रही है. और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये भी कहा कि पुलिस आयुक्त को सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश दिए गए हैं.
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde arrives at the residence of actor Salman Khan.
— ANI (@ANI) April 16, 2024
On the firing incident outside actor Salman Khan's residence on April 14, CM Eknath Shinde says, "I met with Salman Khan and assured him the government is with him. I also directed the police… pic.twitter.com/liweoYNtmX