Toran Kumar reporter..10.6.2023/✍️
मुंबई-एनसीबी (Mumbai NCB) ने महाराष्ट्र की राजधानी (Mumbai) में ड्रग्स तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ ( drug trafficking syndicate) किया है. मुंबई-एनसीबी ने इस अभियान में 50 करोड़ रुपए मूल्य का 20 किलोग्राम मेफेड्रोन ( 20 kgs Mephedrone worth Rs 50 crores) और एक करोड़ 10 लाख से अधिक कैश जब्त किया है. तस्कर गैंग में महिला भी शामिल है.
एनसीबी ने आज शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि कई तलाशी अभियानों में डोंगरी से 50 करोड़ रुपए मूल्य का 20 किलोग्राम मेफेड्रोन ( 20 kgs Mephedrone worth Rs 50 crores) जब्त की है और सिंडिकेट के तीन प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मुंबई-एनसीबी ने इस अभियान में एक करोड़ 10 लाख से अधिक कैश जब्त किया है.
NCB-Mumbai bursts major drug trafficking syndicate from Dongri. 20 kgs Mephedrone worth Rs 50 crores seized from Dongri in multiple search operations, 3 key members of syndicate arrested. Rs.1,10,24,000 cash recovered. 186.6 gms of gold ornaments were also seized: NCB pic.twitter.com/d5ozELyno4
— ANI (@ANI) June 10, 2023
मुंबई (Mumbai NCB) ने डोंगरी से ड्रग्स तस्करी के बड़े सिंडिकेट ( drug trafficking syndicate) का भंडाफोड़ करके डोंगरी से 50 करोड़ रुपये मूल्य का 20 किलोग्राम मेफेड्रोन, 1,10,24,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं और 186.6 ग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए हैं. सिंडिकेट के 3 प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है.