अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने विक्की गुप्ता और सागर पाल नाम के दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार (14 अप्रैल) को हुई फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है.  वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात को गोलीबारी करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों ने बाइक पर सवार होकर सलमान खान के घर के बाहार फायरिंग की थी. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (16 अप्रैल) को गिरफ्तारी की सूचना दी.  जानकारी के मुताबिक आरोपियों का नाम विक्की गुप्ता और सुनील पाल है. अब इन आरोपियों को मुंबई लाने की तैयारी चल रही है.

माना जा रहा है आरोपी लंबे समय से इस घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. दोनों एक महीने पहले से मुंबई से सटे पनवेल की एक सोसाइटी में रह रहे थे. वहीं घटना को अंजाम देने से पहले दोनों आरोपियों ने सलमान खान के घर की रेकी की थी जिसके बाद रविवार को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

लॉरेंस बिश्नोई ने ली हमले की जिम्मेदारी
सोमवार (15 अप्रैल) को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी.  अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये बताया कि इस घटना में उसकी गैंग का हाथ है. जानकारी के मुताबिक 1998 के काले हिरण शिकार केस के बाद मामले सलमान खान को ये धमकिया मिलती रही हैं. बिश्नोई समुदाय में काले हिरणों को पवित्र माना जाता है.

CCTV फूटेज में नजर आया शूटर कालू
रोहित गोदारा का शूटर कालू भी CCTV फूटेज में देखा गया. रोहित गोदारा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग खास माना जाता है. ऐसा माना जाता है रोहित गोदारा शूटर्स और हथियारों तैयार करने का सबसे बड़ा नेटवर्क चलाता है. पुलिस के अनुसार लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान के घर पर फायरिंग करने का काम रोहित गोदारा को सौंपा था.

Leave a Reply