एमपी की शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के टॉपर्स को ई-स्कूटर देने को दी हरी झंडी

Toran Kumar reporter..15.6.2023/✍️

भोपाल: मध्य प्रदेश कैबिनेट ने आज बुधवार को सरकारी स्कूलों में 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले लड़कियों और लड़कों को ई-स्कूटर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री खुद को राज्य के बच्चों का मामा कहते हैं. उनकी सरकार ने करीब आ रहे विधानसभा चुनाव से पहले यह घोषणा की है.

इस फैसले के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ”फर्जी घोषणाओं का उस्ताद” करार दिया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का फैसला साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आया है.

एमपी गवर्नमेंट के प्रवक्ताने कहा कि इस योजना से करीब 9 हजार स्टूडेंट्स को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इसके क्रियान्वयन के लिए 2023-24 के बजट में 135 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. मिश्रा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में ई-स्कूटर उपलब्ध नहीं है, वहां पेट्रोल से चलने वाला स्कूटर उपलब्ध कराया जाएगा. यदि किसी स्कूल में एक से अधिक छात्र शीर्ष स्थान प्राप्त करते हैं, तो उन सभी को ई-स्कूटर दिया जाएगा.



इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘शिवराज जी झूठी घोषणाओं के उस्ताद हैं. स्कूटर के बाद दूसरी बार हेलीकॉप्टर देने की घोषणा करेंगे.’ कैबिनेट ने बुधवार को राज्य की सहकारिता नीति 2023 को भी मंजूरी दे दी. PTI

Leave a Reply