MP news:भोपाल का स्कूल प्रिंसिपल निकला एमडी ड्रग्स तस्कर, थार से करता था सप्लाई, इंदौर में 2 युवतियों समेत 4 गिरफ्तार

इंदौर: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। थाना कनाडिया पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर एमडी ड्रग की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में चार आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया है। जिनमे 2 युवतियां भी शामिल है जो पबों में ड्रग्स सप्लाय करती थी। इनके पास से कुल 15.95 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की गई है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जा रही है

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अबान शकील, भोपाल का रहने वाला है और वह एक स्कूल में प्रिंसिपल होने के साथ-साथ लग्जरी लाइफस्टाइल का शौकीन भी है। जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से एमडी ड्रग की तस्करी कर रहा था और इंदौर सहित अन्य शहरों के क्लब और बार में इसकी सप्लाई करता था। आरोपी ड्रग की सप्लाई चेन को बेहद शातिर तरीके से चला रहा था ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। पूछताछ के दौरान पुलिस को अन्य तस्करों की जानकारी भी मिली, जिसके आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया। इनमें वैभव उर्फ बाबा शर्मा, नेहा झा उर्फ रिशु और अलीशा मसीह उर्फ जेनी शामिल हैं। वैभव शर्मा इंदौर का निवासी है, जबकि नेहा झा मुंबई और अलीशा मसीह रतलाम की रहने वाली है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि, वैभव उर्फ बाबा शर्मा युवतियों के साथ मिलकर एमडी ड्रग की तस्करी करता था। ये आरोपी बड़े क्लबों और बार पार्टियों में जाकर महंगे दामों पर ड्रग की सप्लाई करते थे। पार्टी के दौरान युवतियों की मौजूदगी का इस्तेमाल पुलिस चेकिंग से बचने और ग्राहकों तक आसानी से ड्रग पहुंचाने के लिए किया जाता था। थाना कनाडिया पुलिस ने 12 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए सबसे पहले अबान शकील को एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर वैभव शर्मा और उसके साथ मौजूद दो युवतियों को भी पकड़ा गया।पुलिस ने एक बिना नंबर की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार और एक महिंद्रा कंपनी की चार पहिया गाड़ी भी जब्त की है, जिनका इस्तेमाल ड्रग सप्लाई में किया जा रहा था।

पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि यह गिरोह इंदौर के अलावा गोवा, मुंबई और अन्य राज्यों के क्लबों और बार में भी एमडी ड्रग की सप्लाई करता था। शुरुआती जांच में कई बार और क्लब संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है, जिनकी जानकारी पुलिस एकत्र कर रही है। सभी आरोपियों के  खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से यह भी पूछा जाएगा कि वे ड्रग कहां से लाते थे, किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

जप्त एमडी ड्रग्स का विवरण

अबान शकील से 5.15 ग्राम

वैभव उर्फ बाबा शर्मा से 5.1 ग्राम

नेहा उर्फ रिशु से 2.5 ग्राम

अलीशा उर्फ जैनी मसीह से 3.24 ग्राम

कुल जप्त एमडी ड्रग्स –15.95 ग्राम 

जप्त वाहन

महेंद्र कंपनी की थार कार

फोर्ड कंपनी की इको स्पोर्ट (बिना नंबर)

गिरफ्तार आरोपी

अबान शकील पिता शकील मोहम्मद, निवासी कोहेफिजा भोपाल

वैभव उर्फ अरुण उर्फ बाबा शर्मा, निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर

अलीशा मसीह उर्फ जैनी पिता अनिल मसीह, निवासी सुभाष नगर रतलाम

नेहा झा उर्फ रिशु पिता अजय झा, निवासी शिवाजी नगर, अंधेरी ईस्ट मुंबई

Categories MP