MP:ग्वालियर-प्रसिद्ध सनातन धर्म मंदिर में चोरों का धावा, दान पेटियों से नकदी चोरी, श्रद्धालुओं में गुस्सा और आक्रोश

MP:ग्वालियर। शहर के प्रसिद्ध सनातन धर्म मंदिर में चोरों ने धावा बोलकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मंदिर परिसर में रखे सामान और दान पेटियों से नगदी चोरी होने के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंदिर परिसर को बनाया निशाना

बीती रात चोर मंदिर परिसर में घुसे और वहां रखे सामान के साथ-साथ चार दान पेटियों में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने न केवल पेटियों को तोड़ा बल्कि उनमें से दो दान पेटियों को उखाड़कर परिसर के बाहर फेंक दिया।

श्रद्धालुओं में नाराजगी

सुबह घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। लोगों ने कहा कि, मंदिर शहर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां रोज सैकड़ों भक्त दर्शन करने आते हैं। इसके बावजूद सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं होना चिंताजनक है।

लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें

ग्वालियर शहर में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। खासतौर पर धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसी वारदातों ने आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।