Toran Kumar reporter
रायपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की एक और मोदी गारंटी आज पूरा होने जा रही है। कृषक उन्नति योजना के जरिए 24.75 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 13,330 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे। राज्य सरकार धान खरीदी की अंतर की राशि मंगलवार को जारी करेगी। महिलाओं के बाद अब किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा 12 मार्च को कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।