बांग्लादेश से इलाज कराने भारत आये सांसद अनवारुल अजीम का कलकत्ता में मर्डर कर दिया गया। वे पिछले कई दिन से लापता थे … उनका फ़ोन भी ऑफ आ रहा था ।

बांग्लादेश ने दावा किया है कि भारत दौरे पर आए उनके सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम की कोलकाता में बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि सांसद का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि कोलकाता के फ्लैट में उनका मर्डर कर शव को कई टुकड़ों में ठिकाने लगाया गया है. इस मामले में बांग्लादेश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक-एक करके खुलासे होते जा रहे हैं.

दरअसल, बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम कोलकाता विजिट पर आए थे. 13 तारीख से वो लापता चल रहे थे. उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वो संपर्क नहीं कर पाईं तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने बारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही कोलकाता पुलिस की एक एसआईटी मामले की जांच कर रही थी. अब मर्डर का दावा होने के बाद मामले की जांच बंगाल सीआईडी को सौंपी गई है.

बांग्लादेश की पुलिस भी मामले को सुलझाने में जुटी है. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को ढाका में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सांसद की कोलकाता स्थित आवास पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है. हत्या के पीछे के मकसद और अपराधी कौन हैं, इसका पता लगाने के लिए भारत और बांग्लादेश दोनों के पुलिस बल एक साथ काम कर रहे हैं. हम इसकी तह तक जाने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.

तीन दिन तक ठिकाने लगाए गए शव के टुकड़े

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सांसद अनवारुल अजीम की 13 मई को ही न्यू टाउन स्थित एक फ्लैट में हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या गला दबाकर की गई थी. हत्यारों ने मौत सुनिश्चित करने के लिए उनके सिर पर किसी भारी चीस से भी वार किया। अनवारुल की हत्या करने के बाद उनके शव को टुकड़ों में काटकर कहीं और फेंक दिया गया। 3 अलग-अलग तारीखों में फ्लैट से शरीर के टुकड़े निकाले गए. 14, 15 और 18 मई को हत्यारे शव के टुकड़े ले गए थे. दो लोगों को शव के हिस्सों को ठिकाने लगाने का काम दिया गया था. ये दोनों लोग फरार हैं, जिससे पुलिस के लिए शव के हिस्सों को ढूंढना मुश्किल हो गया है। पुलिस को न्यू टाउन के फ्लैट से छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग मिले हैं और पुलिस को आशंका है कि शरीर के अंग छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग में भरकर फेंके गए हैं.

सीआईडी इन पहलुओं पर कर रही जांच

बंगाल सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें बुधवार को ही एक इनपुट मिला था कि सांसद का मर्डर कर दिया गया है. उसके बाद हमने उस फ्लैट का पता लगाया, जहां वह रुके थे. हम इस मामले के खुलासे के लिए मजबूती से जांच कर रहे हैं. इस मामले की जांच अब सीआईडी कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Leave a Reply