CG breaking:Naxalite encounter : बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में बड़ी मुठभेड़ , 12 से अधिक नक्सली हुए ढेर…. मुठभेड़ जारी

Toran Kumar reporter

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में बड़ी मुठभेड़ चल रही है। ये मुठभेड़ DRG, STF और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ हो रही है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में अब तक 12 से अधिक नक्सली ढेर हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह से ही ये मुठभेड़ जारी है।

ऑटोमैटिक हथियार बरामद :

बताया जा रहा है कि जवानों और नक्सलियों का आमना- सामना बीजापुर के फरसेगढ़ इलाके में हुई। लेकिन इस अभी भी इस मुठभेड़ की सही लोकेशन पता नहीं चली है। वहीं इस दौरान नक्सलियों और एसटीएफ, डीआरज के जवानों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। बता दें कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी नक्सलियों की फरसेगढ़ में एक्टिव है। इस बीच मौके से जवानों ने ऑटोमैटिक हथियार बरामद किया है। फिलहाल यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या आगे बढ़ सकती है।