Neeraj Singh Rajpurohit
(Correspondent Rkhulasa)
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म हो गया है. भाजपा ने आज नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान करते हुए मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री चुन लिया है.
मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. और वह शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे. तो वहीं राजेश शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. और नरेन्द्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश विधानसभा स्पीकर बनाया गया है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. मध्य प्रदेश में भाजपा को 163 सीटों मिली तो वहीं कांग्रेस को महज 66 सीटें मिली थी.