पुलिस के सामने रोते–बिलखते इस शख्स का दर्द महसूस कीजिए –UP : मेरठ में कारोबारी संजय गुप्ता की कार से कुचलकर एक बच्ची की 3 दिन पहले मौत हुई। पुलिस ने आरोपी अब तक अरेस्ट नहीं किया। आज बच्ची के चाचा विक्रम प्रजापति ने पेट्रोल डालकर कमिश्नर ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया।