रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित नशीली सिरप के प्रकरण में बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंकजेस की जाँच कर मेडिकल संचालक व सहसंचालक को गिरफ्तार किया गया।

रायपुर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

   इसी तारतम्य में दिनांक 25.08.25 को थाना कबीर नगर पुलिस द्वारा 03 आरोपियों को 100 नग नशीली Tuscorex Syrup के साथ गिरफ्तार किया गया था प्रकरण में जप्त नशीली सिरप से सम्बंधित जानकारी एकत्रित करने पर इसे अधिराज मेडिकल मॉडल टाउन भिलाई के लाइसेंस के आधार पर मंगाया जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर अधिराज मेडिकल के संचालक एवं सह संचालक उदित शर्मा एवं सुजा कुरैशी उर्फ सनी को थाने लाकर पूछताछ किया गया जो मेडिकल लाइसेंस का इस्तेमाल कर लगातार विगत तीन वर्षों से नशीली सिरप का व्यवसाय करना स्वीकार किये तथा नशीली सिरप के क्रय विक्रय से संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिस आधार पर नशीली सिरप की व्यवसाय में संलिप्तता पाए जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायलय पेश किया गया

आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 185/2025 धारा 21(सी) 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अपराध किया गया था पंजीबद्ध।

पूर्व में 03 आरोपियों के कब्जे से कुल 100 शीशी प्रत्येक में 100 ML प्रतिबंधित नशीली सिरप TUSCOREX SYRUP किया गया था जप्त। जिसकी कुल कीमत 25000/- रूपये ।

प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी
1) सूजा कुरैशी उर्फ सन्नी पिता खुर्शीद कुरैशी उम्र 36 वर्ष निवासी न्यू आदर्श नगर साई राम होटल स्ट्रीट नंबर 01 के पास थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़

2)  उदित शर्मा पिता अनिल चंद्र शर्मा उम्र 51 वर्ष निवासी स्मृति नगर ब्लॉक A/ 465 थाना सुपेला जिला दुर्ग