जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से जन जीवन पर असर पड़ा है. भूस्खनल और पहाड़ों से पत्थर गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि भूस्खनल की वजह से पोशाना (Poshana) में मुगल रोड (Mughal road) और चीनी नाला (Chini nalla) में एसएसजी रोड (SSG road) समेत कई सड़कें बंद कर दी गई है. वहीं, श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड भी मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि मुगल रोड हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए चालू कर दिया गया है.
भूस्खनल की वजह से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. इसकी वजह से कई जगहों पर जाम लग गया है. सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. मुख्य मार्गों पर पत्थर गिरे हुए हैं. जबकि कई जगहों पर सड़कों को भी नुकसान हुआ है.
Jammu-Srinagar National Highway blocked due to shooting stones/landslides at several places, also Mughal road blocked due to landslide at Poshana and SSG road blocked at Chini nalla due to landslide: J&K Traffic Police
— ANI (@ANI) June 22, 2022
(Pics: Ramaban Administration) pic.twitter.com/dgbN2Sdu7l
कश्मीर में जहां एक तरफ भूस्खनल से कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है वहीं राजौरी में बर्फबारी से कई लोग वहां फंस गए. भारतीय सेना और पुलिस ने बर्फबारी की वजह से राजौरी में पीर पंजाल रेंज के इलाकों में फंसे कई आदिवासी लोगों को बचाया. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाया गया है.
जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना और पुलिस ने बर्फबारी की वजह से राजौरी में पीर पंजाल रेंज के इलाकों में फंसे कई आदिवासी लोगों को बचाया। (23.06) pic.twitter.com/gbk4KzIid1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2022
बता दें कि गुरुवार को पहाड़ों पर भूस्खनल और पत्थरों के गिरने की वजह से जनजीवन पर असर पड़ा है. कई मुख्य मार्ग बंद होने से कई घंटों तक लोग सड़कों पर फंसे रहे. भूस्खनल के लोगोंं के मन में डर भी पैदा हो गया कहीं कोई नुकसान न हो जाए.