जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग बंद, जम्मू-कश्मीर में बारिश और भूस्खनल से जनजीवन प्रभावित

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से जन जीवन पर असर पड़ा है. भूस्खनल और पहाड़ों से पत्थर गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि भूस्खनल की वजह से पोशाना (Poshana) में मुगल रोड (Mughal road) और चीनी नाला (Chini nalla) में एसएसजी रोड (SSG road) समेत कई सड़कें बंद कर दी गई है.  वहीं, श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड भी मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है.  हालांकि मुगल रोड हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए चालू कर दिया गया है.

भूस्खनल की वजह से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. इसकी वजह से कई जगहों पर जाम लग गया है. सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. मुख्य मार्गों पर पत्थर गिरे हुए हैं. जबकि कई जगहों पर सड़कों को भी नुकसान हुआ है.

कश्मीर में जहां एक तरफ भूस्खनल से कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है वहीं राजौरी में बर्फबारी से कई लोग वहां फंस गए. भारतीय सेना और पुलिस ने बर्फबारी की वजह से राजौरी में पीर पंजाल रेंज के इलाकों में फंसे कई आदिवासी लोगों को बचाया. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाया गया है.

बता दें कि गुरुवार को पहाड़ों पर भूस्खनल और पत्थरों के गिरने की वजह से जनजीवन पर असर पड़ा है. कई मुख्य मार्ग बंद होने से कई घंटों तक लोग सड़कों पर फंसे रहे. भूस्खनल के लोगोंं के मन में डर भी पैदा हो गया कहीं कोई नुकसान न हो जाए.

Leave a Reply