रायपुर पुलिस:न्यायालय के समक्ष गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देने वाला फरार आरोपी मनीष सिंह गिरफ्तार

प्रकरण में पूर्व में आरोपी मनोहर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है

रायपुर – प्रार्थी कमलेश बुलवानी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह तेलीबांधा रायपुर में रहता है तथा पंडरी कपड़ा मार्केट में काम करता है। प्रार्थी तथा उसका साथी खुशाल तोलानी थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 403/2024 धारा 296, 351(3), 115(2),109,140(3), 3(5), 103 बी.एन.एस. के मामले में साक्षी है, उक्त प्रकरण में प्रार्थी के दोस्त यश शर्मा को आरोपी तुषार पाहुजा, चिराग पंजवानी, तुषार पंजवानी एवं यश खेमानी निवासी रायपुर के द्वारा अपहरण कर मारपीट किया गया था जिसके कारण प्रार्थी के दोस्त की मृत्यु हो गई थी। प्रकरण में प्रार्थी को दिनांक 20.05.2025 को माननीय न्यायालय रायपुर में गवाही देने हेतु नोटिस प्राप्त हुआ था। दिनांक 18.05.2025 के दोपहर 02 से 03 बजे प्रार्थी के मोबाइल फोन पर कॉल आया कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मनोहर सिंह बताया साथ ही उद्योग भवन के पास मिलने के लिये बुलाया किन्तु प्रार्थी द्वारा मना करने पर उसके द्वारा प्रार्थी को उसके साथी खुशाल तोलानी के घर के पास आकर बात करो बोला। जिसके पश्चात् प्रार्थी जब खुशाल तोलानी के घर के पास श्याम नगर प्रीत आटा चक्की पहुंचा तभी प्रार्थी को पुनः मनोहर सिंह द्वारा फोन कर सफेद रंग के क्रेटा चारपहिया वाहन के पास आने के लिये बोला जब प्रार्थी वहां पहुंचा तो चारपहिया वाहन में बैठे दुसरे व्यक्ति जिसने अपना नाम मनीष सिंह बताते हुए प्रार्थी को न्यायालय में गवाही देने पर यश शर्मा जैसा हश्र करने की धमकी दिया। इस तरह मनोहर सिंह एवं मनीष सिंह द्वारा अपने साथी आरोपी तुषार पाहुजा को यश शर्मा की मृत्यु के प्रकरण में बचाने हेतु न्यायालय के समक्ष गवाही नही देने हेतु जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 303/25 धारा 232(1), 351(2), 111 बी.एन.एस. की अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री अजय कुमार सिंह(भा.पु.से.), प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को आरोपियों को जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण में पूर्व में आरोपी मनोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। किन्तु आरोपी मनीष सिंह घटना को अंजाम देने के पश्चात् से लगातार फरार चल रहा था।

टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी मनीष सिंह की लगातार पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में आरोपी मनीष सिंह के रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मनीष सिंह की पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी मनीष सिंह द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपी मनीष सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन तथा क्रेटा चारपहिया वाहन सीजी/04/पीई/3540 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

आरोपी मनीष सिंह थाना तेलीबांधा का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना में जुआ एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने जैसे अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी- मनीष सिंह पिता विजय सिंह उम्र 30 साल साकिन सगरागपुर जल्हागांव थाना रागरागपुर जिला मोतीहारी (बिहार) हाल पता पुराना आई टी आई स्कूल के पीछे श्याम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।