Toran Kumar reporter..5.7.2023/✍️
Manipur Violence: मणिपुर में हालात में अब भी सुधार नहीं हुआ है. कल यानी मंगलवार 4 जुलाई को दंगाइयों ने सुरक्षाबलों से हथियार छीनने के लिए एक बड़ी कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक दंगाई की जान चली गई.
घटना मंगलवार को मणिपुर के थौबल जिले में खंगाबोक में हुई. यहां मौजूद भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) से हथियार लूटने के लिए दंगाइयों ने बड़ी योजना बनाई. लेकिन सुरक्षाबल उनकी इस कोशिश को विफल करने में सफल रहे. सुरक्षाबलों से हथियार लूटने की इस कोशिश में एक दंगाई मारा गया,जबकि कई अन्य घायल हो गए.
An attempt to loot weapons from an India Reserve Battalion at Khangabok in Thoubal district of Manipur was successfully thwarted by Security Forces on July 4. One rioter was killed while a few others were injured during the failed attempt. Mob had laid roadblocks to prevent the…
— ANI (@ANI) July 4, 2023
दंगाइयों की हथियार लूटने की यह कोशिश कितनी सुनियोजित थी, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की आवाजाही रोकने के लिए सड़क पर अवरोधक लगा दिए थे. दंगाइयों का प्लान था कि वह सुरक्षाबलों से हथियार लूटकर भाग जाएंगे और सड़क बंद होने की वजह से अतिरिक्त सुरक्षाबल समय पर वहां नहीं पहुंच पाएंगे.
लेकिन दंगाइयों की हसरत धरी की धरी रह गई. असम राइफल और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की अतिरिक्त टुकड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने दंगाइयों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. अतिरिक्त सुरक्षबलों को देखकर दंगाई इधर-उधर भागने लगे और हथियार लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए.