शख्स को डेयरी मिल्क चॉकलेट में रेंगता हुआ कीड़ा मिला, पोस्ट हुआ वायरल तो कैडबरी ने किया रिएक्ट देखिए वीडियो

हैदराबाद (Hyderabad) के एक शख्स ने चॉकलेट में निकले कीड़े का एक वीडियो शेयर किया (Worm in Cadbury Chocolate). सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. चॉकलेट, जानी-मानी कंपनी कैडबरी की होने का दावा किया जा रहा है. पैकेट खुलते ही इस चॉकलेट के पीछे की तरफ एक कीड़ा नजर आता है और वो भी जिंदा. वो रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है. तमाम यूजर्स कंपनी पर सवाल उठाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मामले पर कैडबरी का जवाब भी आया है.

9 फरवरी को रॉबिन जैकियस नाम के यूजर ने एक वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लिखा,

रत्नदीप मेट्रो से खरीदी इस कैडबरी चॉकलेट में एक कीड़ा रेंगता हुआ मिला. क्या इस तरह जल्दी एक्सपायर होने वाले प्रॉडक्ट्स का कोई क्वालिटी चेक होता है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

कैडबरी डेरी मिल्क ने पोस्ट पर रिप्लाय किया है. उन्होंने लिखा है,

हम सबसे बढ़िया क्वालिटी मानकों को बनाए रखने की कोशिश करते हैं और हमें ये जानकर खेद है कि आपको इस खराब अनुभव का सामना करना पड़ा. अपनी चिंता के समाधान के लिए हमसे बात करें.

Leave a Comment