महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच कल रात बड़ा उलट फेर हो गया है. आज सीएम उद्धव ठाकरे को अपना बहुमत साबित करना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने कल ही अपना इस्तीफा देकर हलचल मचा दी है. राज्यपाल कोश्यारी के महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को बहुमत साबित करने का आदेश देने के बाद आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था, लेकिन इस आदेश को असंवैधानिक करार देते हुए शिवसेना सुप्रीम कोर्ट चली गई थी. लेकिन कोर्ट ने भी बहुमत साबित कर सरकार बनाने की बात कही जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया.
उद्धव ने जैसे इस्तीफा सौंपा उसके ठीक बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि वह गुरुवार को सूबे के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अपने अगले कदम के बारे में जानकारी देंगे. जानकारी के मुताबिक शिवसेना के बागी शिंदे गुट के विधायक गोवा पहुंच चुके हैं और आज वे मुंबई आ जाएंगे..
कल से महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार?
उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा खेमे में हलचल तेज हो गई है और आज देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी और कल देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. इसके पहले आज सुबह 11 बजे भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें इस पूरी तैयारी पर मंथन किया जाएगा.
मुंबई में कल बीजेपी और निर्दलीय विधायकों की बैठक हुई. बैठक के दौरान चंद्रकांत दादा पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार भाऊ, प्रवीण दरेकर, गिरीश महाजन, आशीष शेलार,चंद्रशेखर बावनकुले से बातचीत के बाद फडणवीस ने कहा कि हम आपको कल सब कुछ बताएंगे. इसका मतलब साफ है कि वह अब आज भाजपा की क्या रणनीति होगी इसके बारे में बताएंगे.
भाजपा ने कहा-अभी तो ये बस झांकी है…
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे मिलकर अब अगला कदम उठाएंगे. इतना ही नहीं, मुंबई बीजेपी ने ट्वीट कर कहा ‘ये तो सिर्फ झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है