Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के लिए अगले 48 घंटे अहम, शिंदे गुट की बढ़ती संख्या से परेशान उद्धव ने बुलाई बैठक..

Maharashtra Political Crisis: अगले 48 घंटे महाराष्ट्र की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण शिंदे के ग्रुप लीडर और ग्रुप लीडर की नियुक्ति को लेकर नरहरि जिरवाल के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हैं. शिंदे समूह की ओर से सरकार को समर्थन पत्र जारी करने के लिए भी आंदोलन चल रहे हैं. शिंदे समूह में जाने वाले 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के आवेदन पर शिवसेना भी फैसला ले सकती है. अगर फैसला शिंदे समूह के खिलाफ जाता है तो शिंदे और उसके साथी अदालत में फैसले को चुनौती दे सकते हैं. इसमें देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में दिल्ली में भी बीजेपी में हड़कंप मच गया है. पता चला है कि बीती रात कुछ अहम नेताओं से बातचीत हुई थी.

मोदी-शाह की बातचीत के बाद अब फडणवीस की बैठकों में सरकार गठन आंदोलन को गति मिलने की संभावना है. इस सब के पीछे शरद पवार द्वारा कल सीधे तौर पर बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाने के बाद अगले 48 घंटों में बीजेपी के सीधे तौर पर सक्रिय होने की संभावना है.

इस बीच संभावनाएं ये भी जताई जा रही हैं कि आज 3 और शिवसेना विधायक असम के गुवाहाटी पहुंच रहे हैं. साथ ही 5 निर्दलीय विधायक भी शिंदे कैंप के साथ जुड़ सकते हैं. इस लिहाज से शिंदे के समर्थक विधायकों की संख्या 54 पर पहुंच सकती है.

इस बीच गुरुवार की ही आधी रात के बाद सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे अपने घर मातोश्री से बाहर निकले और मीडिया से बातचीत की.

पूरे दिन चलता रहा महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा

गुरुवार को भी महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा पूरे दिन जारी रहा और दिनभर बयानबाजी और बैठकें होती रहीं. शिवसेना नेता संजय राउत ने बडा बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि  अगर विधायक चाहते हैं तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी गठबंधन से निकलने को तैयार है.

राउत के बयान तुरंत बाद कांग्रेस की तरफ से बयान आया कि इस मुद्दे पर अब पार्टी अपनी रणनीति बदलेगी. हालांकि, अभी तक वो एमवीए गठबंधन के साथ है. महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने कहा कि राउत का बयान शिवसेना की रणनीति का हिस्सा है. वे बागी विधायकों को किसी तरह मुंबई वापस बुलाना चाहते हैं.

राउत के बयान के बाद भी एनसीपी की तरफ से कहा गया कि एमवीए अब भी उद्धव सरकार के साथ खड़ी है. इस मसले पर शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने बागी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें बगावत की अंजाम भुगतना होगा.

शिंदे का दावा- राष्ट्रीय पार्टी मदद के लिए तैयारशिंदे ने दावा किया कि 13 विधायकों छोड़कर उन्हें पूरे 42 विधायकों का समर्थन हासिल है. उन्होंने डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखकर कहा कि वही शिवसेना विधायक दल के असली नेता हैं. शिंदे का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है.

बागी विधायकों ने कहा-शिंदे तय करें आगे की रणनीति, राउत का दावा-शिवसेना है मजबूत

गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आठ और विधायक सूरत के रास्ते गुवाहाटी जाएंगे. अब तक शिवसेना के करीब 37, 9 निर्दलीय, प्रहार जनशक्ति पार्टी के 2 विधायक होटल में मौजूद हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी जिला प्रमुखों की बैठक बुलाई है. यह बैठक शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे मातोश्री पर होगी. मुम्बई के वर्ली इलाके में उद्धव और आदित्य ठाकरे के समर्थन में पोस्टर लगे हैं· शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाते हुए उस पर लिखा कि शिवसैनिक उद्धव ठाकरे के साथ हैं.

Leave a Reply