Neeraj Singh (Correspondent)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के रुझानों में दोनों राज्यों की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सुनामी दिखाई दे रही है. बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी यहां 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही हैं. MVA गठबंधन की बात करें तो वो 68 सीटों पर आगे चल रहा है.
झारखंड के नतीजों की बात करें तो यहां हेमंत सोरेन की वापसी होती दिख रही है. INDIA गठबंधन यहां 40 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एनडी गठबंधन 30 से ज्यादा सीटों पर आगे है. बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित 16 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आ रहे हैं. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी सबकी नजर है, क्योंकि यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं.
ये संभव नहीं है कि इस तरह का फैसला हो जाए:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति को मिल रही बंपर बढ़त के बाद संजय राउत का बयान आया है. राउत ने कहा है कि अमित शाह, मोदी और अडानी ने मिलकर ये फैसला करवाया है. उन्होंने कहा कि कपट किया गया है. ये संभव नहीं है कि इस तरह का फैसला हो जाए. ये जनता का फैसला नहीं है. कुछ गड़बड़ है. एकनाथ शिंदे के विधायक कैसे जीत सकते हैं. इन्होंने (बीजेपी) पूरा सिस्टम कब्जे में लिया है.