भारतीय टीम की जीत के बाद क्रिकेट फैंस बड़ी संख्या में जश्न मनाने राजवाड़ा पहुंचे, जहां सभी जीत के जश्न में डूबे हुए नजर आए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी भी देर रात परिवार जनों के साथ राजवाड़ा पहुंचे, और जीत का जश्न मनाया, यहां विजयवर्गीय समर्थकों के साथ नजर आ रहे थे
भारत की जीत का जश्न मनाया
INDIA और South Africa के बीच हुए क्रिकेट के महामुकाबले में जैसे ही भारतीय टीम ने विजय हासिल की वैसे ही शहर के अलग-अलग इलाकों से क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम शहर की मध्यस्थली राजवाड़ा की ओर रवाना हुआ, जहां देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाने राजवाड़ा पहुंच चुके थे। इस दौरान लोगों ने अलग-अलग तरह के नारे भी लगाए तो वहीं आतिशबाजी कर भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया। अलग-अलग इलाकों से क्रिकेट फैंस के पहुंचे हुजूम के चलते राजवाड़ा के आसपास रास्ते जाम हो चुके थे, तो वहीं क्रिकेट फैंस जीत के जश्न में डूबे हुए नजर आए।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जैसे ही राजवाड़ा पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के लिए जानकारी मिली, वैसे ही विजयवर्गीय भी अपने परिवार के साथ राजवाड़ा के लिए रवाना हो गए, जहां राजवाड़ा पहुंचते ही विजयवर्गीय को समर्थकों की भीड़ ने घेर लिया। इसके बाद विजयवर्गीय ने अपनी कार पर चढ़कर सभी का अभिवादन किया, और जीत की शुभकामनाएं दी। वहीं इसके बाद विजयवर्गीय कार पर ही थिरकते नजर आ रहे थे।