मध्यप्रदेश –मंदसौर में गरबा की प्रैक्टिस कर रही महिला का अपहरण। 4 पुरुष और 2 महिला आए। वो उसको जबरन घसीटकर गाड़ी में ले गए। Video

मंदसौर के खानपुरा में शनिवार देर रात गरबा कर रही एक महिला को दो महिलाओं समेत चार लोगों ने जबरन अगवा कर लिया। इस भयावह कृत्य का वीडियो भी बना है, जिसमें पीड़िता को उसकी मर्जी के खिलाफ घसीटा जा रहा है। एक युवक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उसे धक्का दे दिया गया। बताया जा रहा है कि एक आरोपी के हाथ में पिस्तौल जैसी कोई चीज थी। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और एक महिला समेत चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत महिला को सुरक्षित बचा लिया गया। खबरों के अनुसार, पीड़िता शादीशुदा होने के बावजूद पिछले चार महीनों से एक स्थानीय व्यक्ति के साथ रह रही थी। उसके परिवार वाले कथित तौर पर गरबा स्थल पर पहुंचे और पिस्तौल जैसी कोई चीज लहराते हुए उसे जबरन अपने साथ ले गए। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल वाहन और हथियार को जब्त कर लिया है।

Categories MP