Delhi news:रक्षाबंधन से पहले एलपीजी की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपये की कटौती की है. एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत आज यानी 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है. हालांकि रसोई गैस के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित हैं. आखिरी बार 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 8 अप्रैल को बदलाव हुआ था, लेकिन उसके बाद से अभी तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. उम्मीद की जा रही थी कि रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए रसोई गैस के दाम में कटौती हो सकती है, लेकिन अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 1 अगस्त से लागू नई कीमतें- दिल्ली में 19 किलो LPG सिलेंडर का प्राइस 1,631.50 रुपये हो चुका है. पहले इसकी कीमत 1,665 रुपये थी. जुलाई 2025 में 19 किलो सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 1,769 रुपये और मुंबई में 1,616.50 रुपये थी. यहां भी हर 19 किलो वाले सिलेंडर पर 33 रुपये की कटौती की गई है.