LPG सिलेंडर 100 रुपये तक सस्ता, ATF में भारी बढ़ोतरी के बाद अब हवाई यात्रा होगी महंगी

Toran Kumar reporter..1.8.2023/✍️

महंगाई की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए LPG सिलेंडर पर 100 रुपये तक घटाने का फैसला किया है. इस तरह से अब आपको महंगाई से कुछ राहत जरूर मिल सकती है. हालांकि, इसमें निराश करने वाली बात यह है कि 100 रुपये तक प्रति सिलेंडर कम करने का फैसला सिर्फ 19 लीटर वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए लिया गया है. घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
हवाई यात्रा होगी महंगी
तेल कंपनियों ने इसी तरह से एक और बड़ा फैसला लिया है. इसका असर हवाई यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ेगा. तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन यानी ATF के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. हवाई ईंधन के दामों में 7728 रुपये तक का इजाफा करने का फैसला लिया गया है. नई दरें आज यानी मंगलवार 1 अगस्त से ही लागू हो गई हैं.

Leave a Reply