UP:गाजियाबाद की सोसाइटी में अटकी लिफ्ट, महिला समेत सात लोग फंसे, वीडियो वायरल

UP:गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में लिफ्ट में 7 लोग फंस गए गुरुवार रात की यह घटना है. जिस समय लिफ्ट में तकनीकी खराबी आई, उस समय महिला समेत सात लोग थे पहली मंजिल पर लिफ्ट फंसी तो उसमें लोगों के सांस लेने में परेशानी उठानी पड़ी. जिसके बाद सोसायटी के गार्ड व अन्य लोग पहुंचे.स्थानीय निवासियों का कहना है कि लिफ्ट में खराब होने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है.

बता दें कि सुपरटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी के सी 2 ब्लॉक की लिफ्ट की यह घटना रात की है. पहली मंजिल पर फंसी लिफ्ट से रेस्क्यू कराए गए लोगों का वीडियो सामने आया है. जिसमें लिफ्ट में एक बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी होने लगी थी, जिसके बाद वह घबरा गए सोसायटी में रहने वाले सचिन ने बताया कि करवा चौथ की रात भी लिफ्ट ऐसे ही फस गई थी.वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि हमने लिफ्ट की मेंटेनेंस को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कदम नहीं उठाया गया. घटना के बाद से वहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग लिफ्ट में फंसे हुए नजर आ रहे है. लिफ्ट में कुल सात लोग सवार है, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. लिफ्ट के रुकने से वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में परेशानी उठानी पड़ी थी. आपको बता दें कि सुपरटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी में करीब 1200 से अधिक फ्लैट्स और लगभग 4 हजार लोग रहते है और ऐसा पहली बार नहीं है कि लिफ्ट खराब हुई हो ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी है.सोसाइटी के जिस लिफ्ट में यह घटना हुई वह करीब 15 साल पुरानी बताई जा रही है.