Toran Kumar reporter..1..5.2023/✍️
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जिले के गनियारी गांव में तालाब किनारे तेंदुए का बच्चा मिला है। जानकारी के मुताबिक, रोजगार गारंटी में काम करने गए ग्रामीणों को ये शावक दिखा, जिसके बाद वहां भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने शावक को सुरक्षित दूर जंगल में छोड़ दिया.
गरियाबन्द के गनियारी गांव में तालाब किनारे मिला तेंदुए का बच्चा। रोजगारगारंटी में काम करने गए ग्रामीणों को दिखा शावक तो ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना।वन विभाग की टीम मौके पर शावक को सुरक्षित दूर जंगल में छोड़ा :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/n9P8ohbJc3
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) May 2, 2023
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के गनियारी में तेंदुए का शावक मिला है. शावक की उम्र करीब एक से डेढ़ माह के बीच की बताई जा रही है. बताया जाता है कि मादा तेंदुआ अपने शावक को छोड़कर जंगल चला गया है. शावक बेशर्म पेड़ के नीचे छिपा बैठा है खेल रहा है. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है.