UP:थाना छिबरामऊ की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय एतिहासिक धरोहर और मन्दिरों आदि में डकैती व चोरी करने वाले गिरोह का सरगना कुँवरपाल बंजारा सहित 01 साथी को किया गया गिरफ्तार

Toran Kumar reporter

Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने शुक्रवार को अन्तर्राज्यीय एतिहासिक धरोहर और मन्दिरों आदि में डकैती व चोरी करने वाले गिरोह का सरगना कुँवरपाल बंजारा सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से चांदी (चांदी का मुकुट, छत्र, स्वास्तिक वर्तन, चरण पादुका आदि) वजन करीब 2 किलो 261 ग्राम, 3 पीतल के घन्टे, 40 हजार 630 रूपये नगद, मन्दिर में सजावट में प्रयुक्त होने वाली पीतल वस्तु के टुकडे 2 किलो 210 ग्राम, एक डीबीआर व घटनाओं में प्रयुक्त एक कटर भी बरामद किया गया है। पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है।

दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार 

आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा एवं एसओजी टीम व सर्विलान्स की संयुक्त टीम ने थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत कालका मन्दिर व बाबा की बगिया हनुमान मन्दिर में चोरी की घटना करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस शातिर बदमाशों ने 19 जनवरी को देवेन्द्र कुमार चतुर्वेदी निवासी सौरिख रोड छिबरामऊ जनपद कन्नौज अध्यक्ष कालिका देवी सेवा समिति सौरिख रोड छिबरामऊ जनपद कन्नौज के कालिका देवी मन्दिर के अन्दर का ताला तोडकर व खिड़की की ग्रिल काटकर ,मन्दिर एवं कमरे व दानपात्र से (सोने चांदी के जेवरात,चांदी के छत्र, चांदी के मुकुट,घण्टा व चढावा के रुपये) चोरी कर फरार हो गये थे।

बरामद हुए चोरी के सामान

चोरी की घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने थाना छिबरामऊ पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया तथा मदनलाल पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी बहवलपुर, थाना छिबरामऊ, जनपद कन्नौज द्वारा प्राचीन हनुमान मन्दिर में रखे दानपात्र को खोलकर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। इसी क्रम में सर्विलांस सेल, एसओजी व थाना छिबरामऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने खास मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त कुंवरपाल बंजारा पुत्र नरपत सिंह बंजारा निवासी रामनगर, थाना ठठिया, जनपद कन्नौज व सौरभ राजपूत पुत्र अजय राजपूत निवासी मो. अन्नपूर्णानगर, थाना तिर्वा, जनपद कन्नौज को छिबरामऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत खुबरियापुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चांदी का सामान (मुकुट, छत्र, स्वास्तिक, बर्तन, जूते आदि) वजन करीब 2 किलो 261 ग्राम, मंदिर में सजावट के लिए प्रयुक्त पीतल की 3 घंटियां व पीतल के सामान के टुकड़े वजन करीब 2 किलो 210 ग्राम, घटनाओं में प्रयुक्त 01 डीबीआर, एक कटर व 40,630 रुपये नगद बरामद किए गए। इन जिलों मे भी घटनाओ को दिया था अंजाम

पुलिस पूछताछ मे बदमाशों ने दी यह जानकारी

पुलिस पूछताछ पर अभियुक्त कुंवरपाल बंजारा व सौरभ राजपूत ने बताया कि हम बड़े/प्रसिद्ध मंदिरों को चिन्हित कर रेकी करते हैं तथा अपने साथी संजीव, शेरा, भोंडा के साथ मिलकर मंदिर से दानपेटी का ताला काटकर चढ़ावा व मूर्तियों के कीमती मुकुट व छत्र आदि चुरा लेते हैं। चोरी करने से पहले पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध लेते हैं। जब हमें पता चलता है कि मंदिर में कैमरा लगा है तो उसकी डीवीआर भी निकाल लेते हैं, ताकि पुलिस हमें पहचान न सके। चोरी का माल हम आपस में बराबर बांट लेते हैं। 19 जनवरी को हमने छिबरामऊ में बाबा की बगिया स्थित कालका देवी मंदिर व प्राचीन हनुमान मंदिर के कमरों व दरवाजों की ग्रिल के ताले काटकर दानपात्र में रखे चढ़ावे व पैसे, सोने-चांदी के जेवरात, माता रानी दरबार का छत्र, चांदी का मुकुट, पीतल की घंटियां आदि चुरा लिए थे। तथा 9 जनवरी की रात्रि में इटावा जिले के सिविल लाइन स्थित बाबा सीतागृह कचैरा रोड के पास श्री साईं बाबा मंदिर से चढ़ावा चोरी कर लिया था। चैनल गेट व मंदिर परिसर का ताला काटकर मंदिर के गर्भगृह से चरण पादुका व चांदी की लकड़ी की पादुकाएं तथा दानपात्रों से चढ़ावा राशि चोरी कर ली गई तथा 29 जनवरी की रात्रि में फिरोजाबाद जिले के टूंडला स्थित श्री वैष्णो देवी धाम का ताला काटकर मूर्तियों से मुकुट व छत्र तथा चांदी के बर्तन व दानपात्र तोड़कर चढ़ावा चोरी कर लिया गया।