Toran Kumar reporter
यूपी के गाजियाबाद में रहने वाले कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर अपने ऊपर हमला होने की बात बताई है। उन्होंने इसकी शिकायत फोन पर थाना इंदिरापुरम को भी दी है। दावा किया जाता है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने एक डॉक्टर के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की है। डॉक्टर ने भी अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत थाने में दी है, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की जांच करने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम चौकी वसुंधरा हिंडन बैराज के पास एलिवेटेड के नीचे डॉक्टर साहब को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुरी तरह पीटा गया
— Journalist Sindbaj khan (@sindbajkhan786) November 8, 2023
बताया जा रहा है सभी लोग हथियार से लैस थे @Uppolice @DCPTHindonGZB @myogiadityanath @dm_ghaziabad @dgpup pic.twitter.com/tKse05VJrm
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच मारपीट हुई है। ये मामला गाजियाबाद में कार निकालने को लेकर हुआ है। इस मामले पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर बताया, “आज अलीगढ़ जाते हुए जब वह वसुंधरा स्थित अपने घर से निकले तो हिंडन तट पर किसी कार सवार ने उनके साथ चल रही सुरक्षा कर्मियों की कार को टक्कर मारते हुए उन पर हमला बोल दिया।
गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम क्षेत्र चौकी वसुंधरा हिंडन बैराज के पास एलिवेटेड के नीचे डॉक्टर साहब को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुरी तरह पीटा गया
— Journalist Sindbaj khan (@sindbajkhan786) November 8, 2023
बताया जा रहा है सभी लोग हथियार से लैस थे @Uppolice @DCPTHindonGZB pic.twitter.com/5YNnTSf3wd
वहीं, इस मामले पर पुलिस ने ट्वीट कर कहा है, ”आज संज्ञान में आए प्रकरण में श्री कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नही हुए हैं, थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अग्रिम जांच के क्रम में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।’
आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की।जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु…
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 8, 2023
..,
आज संज्ञान में आए प्रकरण में श्री कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नही हुए हैं, थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अग्रिम जांच के क्रम में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।@dgpup@Uppolice @DrKumarVishwas
— DCP TRANS HINDON COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPTHindonGZB) November 8, 2023
डॉक्टर ने क्या कहा?
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाजियाबाद में हिंडन नदी पुल के पास कुमार विश्वास के साथ तैनात सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। वो एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में दूसरे पक्ष के डॉ. पल्लव बाजपेयी ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि वह आरोग्य अस्पताल वैशाली से दूसरे अस्पताल प्रताप नगर की तरफ जा रहे थे तभी उनकी कार को एक सुरक्षाकर्मियों की कार ने ओवरटेक किया। उसके बाद पीछे चल रही दूसरी कार्निवल कार ने उनको ओवरटेक करने का प्रयास किया। कार रोककर जब उन्होंने बात की तो सुरक्षाकर्मियों ने उनसे मारपीट की।
इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दोनों तरफ से शिकायत ले ली गई है और साक्ष्यों के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।