CG CRIME NEWS:गुंडा बदमाश चीना पांडे पुत्र दीपक पांडे को आर्म्स एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार

कोरबा जिले के कुख्यात गुंडा बदमाशों की सूची में शामिल दीपक पांडे उर्फ चीना को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चीना बटन वाले स्प्रिंग लगे चाकू के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने चीना से बटन वाले चाकू को भी बरामद किया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट और पूर्व के अपराधिक मामले में गिरफ्तार करते हुए चीना रिमांड पर जेल भेज दिया है

कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने गुंडे, बदमाश और अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. 19 अगस्त को सूचना मिली कि गुंडा बदमाश चीना कोरबा में घूम रहा है. जिसके पास एक स्प्रिंगयुक्त बटनदार चाकू है. सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल चीना को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई. जिसके पास से एक स्प्रिंगयुक्त बटन वाला धारदार चाकू बरामद हुआ. चीना को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय रखा था. चाकू बरामद होने के बाद चीना को आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय अपराध होने से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के विरुद्ध पूर्व में अजाक थाना कोरबा में एससी, एसटी एक्ट का केस दर्ज है. जिसमें चीना पांडे फरार चल रहा था.

कई केस है दर्ज: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चीना काफी शातिर किस्म का अपराधी है. जिसके ऊपर पूर्व में कई मामले दर्ज हैं. आरोपी चीना गरियाबंद में हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल में निरूद्ध था. जो लगभग 2 महीने पहले जमानत पर रिहा हुआ है. उसके बाद से वह पुनः अपराध जगत में सक्रिय हो गया था. जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा है कि “जिले में सिर्फ कानून का शासन चलेगा. गुंडे और आपराधिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं किया जाएगा. इसके अलावा जो अपराधी तत्व समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर शांतिपूर्ण जीवन यापन करना चाहते हैं, उन्हें पुलिस द्वारा माफ करने की योजना भी बनाई जा रही है.

कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि “चीना एक कुख्यात किस्म का शातिर गुंडा बदमाश है. जिसके विरुद्ध कई मामले लंबित हैं. शुक्रवार को सूचना मिली थी कि वह धारदार चाकू लेकर शहर में घूम रहा है. जिसे मुखबिर की मदद से सीतामनी क्षेत्र से पकड़ा गया है. सुभाष चौक से जिला सत्र न्यायालय तक जुलूस निकालकर चीना को न्यायालय पहुंचाया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है

Leave a Reply