Toran Kumar reporter..26.5.2023/✍️
राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना कालीबाड़ी इलाके का है। यहां निगरानी बदमाश मुकेश बनिया ने कालीबाड़ी इलाके में बस स्टैंड से वापस आते हुए आधी रात को रोककर रमाकांत जगत और रियाज खान को चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद बदमाश मुकेश बनिया और उसके साथी फरार हो गए। मामला कोतवाली थाना इलाके का है।
खबरों के अनुसार मुकेश बनिया ने पुरानी रंजिश के चलते दोनों को चाकू से मार कर घायल दिया। दोनों घायलों का मेकाहारा में इलाज जारी है।